Hair Fall की समस्या
आजकल व्यस्तता और जिम्मेदारियों के चलते हर युवा के दिमाग में सारा दिन उथल-पुथल रहती है| ऊपर से ऑफिस या पढ़ाई कर रहे है तो उसकी लिए प्रोजेक्ट्स और रिजल्ट की चिंता अलग से रहती है| ऐसे तनाव ग्रस्त माहौल में सिरदर्द, अनिद्रा, बाल सफ़ेद होना, और Hair Fall जैसी समस्याएँ आना प्रारंभ हो जाती है| बालो का गिरना ऐसे तनाव ग्रस्त माहौल के साथ-साथ कई और कारको पर निर्भर करता है|
मुख्यत: बालो के गिरने की वजह सही न्यूट्रीशन के अभाव में होता है| इस स्थिति में हम बालों को बचाने के लिए कई तरह के शैम्पू, और तेल का प्रयोग करना प्रारंभ कर देते है| या फिर सफ़ेद बालो को छुपाने के लिए हानिकारक तत्वों वाले हेयर कलर का प्रयोग करते है| जिससे उसके हानिकारक कारक हमारे बालो को और कमजोर कर देते है| Hair Fall की समस्या से बचने के लिए जरुरी होता है कि हम सही शैम्पू और तेल का चुनाव अपने बालो के लिए करे जिससे बाल ज्यादा मजबूत हो जाएँ|
Beardo Keratin Shampoo
- बालो को गिरने से बचाए|
- बालो को सिल्की और मुलायम बनाये|
- बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करे|
- बालो में कुदरती शाइन बनाये रखे|
Beardo Keratin Shampoo
क्या बाल सूखे और छल्लेदार बालों को न्युरिश्मेंट की जरुरत है? खरीदें Beardo Keratin Shampoo और पाएँ अपने बालो के लिए जरुरी पोषक तत्त्व जो आपके बालो को अधिक मजबूत, सिल्की और कुदरती चमक वाले बनायें| keratin में है वो सभी विटामिन्स और प्रोटीन्स जो रखे आपके बालो को सूखेपन और छल्लों से दूर और आपके बालो के न्युरिश्मेंट को पूरा करे| जैसा कि हम सभी जानते है कि अच्छा पोषक तत्त्व बिमारियों से लड़ने की ताकत देते है तो आप भी दीजिए अपने बालों को सभी पोषक तत्त्व प्रयोग करें Beardo Keratin Shampoo क्यूंकि इसमें है बालो के पोषक तत्त्व जो आपके बालो को और खूबसूरत बनाये|